गाजियाबाद के गोपाल दीक्षित नामक एक कारोबारी ने एटा स्थित अपने गांव हैदलपुर में एक ऐसा काम किया है, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि दीक्षित में अपने गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं. दीक्षित ने गांव में करोड़ों रुपये की लागत से सीसी रोड, स्कूल, गेस्ट हॉउस, मरघट और गरीबों के लिए मकान बनवाए हैं. इसके साथ ही गोपाल दीक्षित ने करीब 30 बीघा जमीन गांव के विकास के लिए भी दी है. आपको बता दें कि कारोबारी गोपाल दीक्षित द्वारा दान दी गई 30 बीघा जमीन में से 3 बीघा जमीन पर केंद्र की अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब बनवाया जाएगा.