गौरतलब है, 27 सितंबर को हुए नगर निगम के 16वें अधिवेशन में ‘घटिया आजम खां’ समेत कई मार्गों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया था.
इसी के तहत ‘घटिया आजम खां’ से सिटी स्टेशन जाने वाले मार्ग को अब अशोक सिंघल मार्ग के नाम से जाना जाएगा.
मेयर नवीन जैन ने कहा, “देश-विदेश में हिंदुत्व को अलग पहचान देने वाले स्वर्गीय अशोक सिंघल का जन्म आगरा में हुआ था, इसलिए घटिया ‘आजम खां रोड’ का नाम बदलकर उनके नाम पर किया गया है.”