लेटेस्ट न्यूज़

आगरा: ‘घटिया आजम खां’ रोड का नाम अब हुआ अशोक सिंघल मार्ग, मेयर ने कही ये बात

अरविंद शर्मा

आगरा के ‘घटिया आजम खां’ रोड का नाम बदल दिया गया है. बता दें कि ‘घटिया आजम खां’ रोड अब अशोक सिंघल मार्ग नाम से…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

आगरा के ‘घटिया आजम खां’ रोड का नाम बदल दिया गया है. बता दें कि ‘घटिया आजम खां’ रोड अब अशोक सिंघल मार्ग नाम से जाना जाएगा.

नगर निगम में प्रस्ताव पास होने के बाद आगरा के मेयर नवीन जैन ने अशोक सिंघल मार्ग का विधिवत अनावरण कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है, 27 सितंबर को हुए नगर निगम के 16वें अधिवेशन में ‘घटिया आजम खां’ समेत कई मार्गों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया था.

इसी के तहत ‘घटिया आजम खां’ से सिटी स्टेशन जाने वाले मार्ग को अब अशोक सिंघल मार्ग के नाम से जाना जाएगा.

मेयर नवीन जैन ने कहा, “देश-विदेश में हिंदुत्व को अलग पहचान देने वाले स्वर्गीय अशोक सिंघल का जन्म आगरा में हुआ था, इसलिए घटिया ‘आजम खां रोड’ का नाम बदलकर उनके नाम पर किया गया है.”

    follow whatsapp