लेटेस्ट न्यूज़

संभल में सुबह 5 बजे ही पूरी टीम लेकर सड़क पर उतर गए DM राजेंद्र पेंसिया और SP केके बिश्नोई, माजरा क्या है?

अभिनव माथुर

संभल में बिजली चोरों पर बड़ा एक्शन देखने को मिला हैय डीएम और एसपी ने सुबह 5 बजे भारी फोर्स के साथ छापा मारा. 500 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है. विस्तार से जानिए पूरी खबर.

ADVERTISEMENT

Sambhal news, DM Rajendra Pensia, SP KK Bishnoi
Sambhal news, DM Rajendra Pensia, SP KK Bishnoi
social share
google news

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चोरी के खिलाफ एक बार फिर बड़ा अभियान शुरू हुआ है. गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे जिलाधिकारी (DM) डॉ. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक (SP) केके बिश्नोई अचानक भारी पुलिस फोर्स और बिजली विभाग की टीमों के साथ सड़क पर उतर आए. इस टीम ने गुन्नौर तहसील के कैल गांव में छापा मारा. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

छापेमारी में क्या-क्या मिला?

अधिकारियों की टीम ने इस छापेमारी में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. टीम के साथ ड्रोन कैमरे भी थे. इनसे पूरे गांव की निगरानी की गई. इस दौरान करीब 500 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई. कई घरों में बिजली लाइनों के कटे होने के बावजूद सीधे ट्रांसफार्मर से तार डालकर बिजली इस्तेमाल की जा रही थी. 

चोरी की बिजली से चल रहे थे एसी, फ्रिज और मोबाइल टावर

छापेमारी के दौरान कई घरों में एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और ई-स्कूटी जैसी चीजें चोरी की बिजली से चलती मिलीं. सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि एक घर की तीसरी मंजिल पर लगा हुआ जियो कंपनी का मोबाइल टावर भी चोरी की बिजली से चल रहा था. जांच में पता चला कि कुछ घरों की छतों से चोरी की बिजली निकालकर दुकानों को भी दी जा रही थी.

यह भी पढ़ें...

60 लोगों पर केस दर्ज, अभियान जारी रहेगा

इस बड़ी कार्रवाई के बाद बिजली विभाग ने बिजली के तारों को जब्त कर लिया और कई कनेक्शन काट दिए. विभाग ने अभी तक 60 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. माना जा रहा है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि इस गांव में 5163 कनेक्शन हैं, लेकिन सिर्फ 2.67% लोग ही बिल भरते हैं. गांव पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी से होने वाले लाइन लॉस को खत्म करने तक यह अभियान पूरे जिले में चलता रहेगा.

यहां नीचे देखिए DM राजेंद्र पेंसिया क्या बोले

8 महीने बाद फिर हुआ बड़ा ऐक्शन

यह कोई पहली बार नहीं है जब संभल में इस तरह का बड़ा एक्शन हुआ हो. 24 नवंबर 2024 की हिंसा के बाद 14 दिसंबर 2024 को भी डीएम और एसपी के नेतृत्व में संभल के दीपा सराय और खग्गू सराय जैसे इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया था. उस समय भी कई घरों, मस्जिदों और मदरसों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी. इस बार 8 महीने बाद हुई इस कार्रवाई से एक बार फिर बिजली चोरों के बीच हड़कंप मच गया है.

यहां नीचे देखिए एसपी केके बिश्नोई ने क्या कहा

 

    follow whatsapp