लेटेस्ट न्यूज़

खाकी वर्दी, कमर में पिस्टल... संभल में 'एनकाउंटर' करने आया था फर्जी पुलिसवाला, स्पोर्ट्स शूज ने पहुंचा दिया जेल

अभिनव माथुर

Sambhal Fake Policeman News: संभल में वर्दी पहनकर और खिलौना पिस्टल लगाकर व्यापारी से वसूली करना एक शख्स को भारी पड़ गया. खाकी वर्दी में तो था, पर पैरों में पहने 'नीले स्पोर्ट्स शूज' ने उसकी पोल खोल दी. जानिए कैसे एक जूते की वजह से पकड़ा गया यह फर्जी पुलिसवाला.

ADVERTISEMENT

Sambhal Fake Policeman News
Sambhal Fake Policeman News
social share

Sambhal News: यूपी के संभल में खाकी वर्दी पहन कमर पर पिस्टल लगाकर व्यापारी से पांच हजार रुपये मांगने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह फर्जी पुलिसकर्मी मुस्लिम व्यापारी के सामने 5 हजार रुपये न देने पर एनकाउंटर करने की धमकी दे रहा था. व्यापारियों को शक हुआ तो वे इस फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़कर थाने ले आए. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी की कमर पर जो पिस्टल लग रही थी असल में वह एक टॉयगन थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...