लेटेस्ट न्यूज़

Gold Price Today in UP: यूपी में सोने और चांदी का 14 अगस्त का भाव जानिए, मेरठ बुलियन ने दिया ये रेट

यूपी तक

UP Gold Price Today, 14 Aug 2025: मेरठ बुलियन द्वारा दिए गए आज के सोने-चांदी के रेट जान लीजिए.

ADVERTISEMENT

सोना चांदी भाव, gold silver price, सोना रेट 2025, चांदी रेट 2025, gold price today, silver price today, सोना भाव गिरावट, चांदी भाव गिरावट, gold silver forecast, सोना चांदी मार्केट न्यूज
gold silver price
social share
google news

UP Gold Price Today, 14 Aug 2025: सोना-चांदी की कीमत इस समय आसमान छू रही हैं. इस साल सोने-चांदी की कीमतों में आग लगी हुई है. चांदी 1 लाख पार है तो वहीं सोना भी 1 लाख के करीब ही है. सोने-चांदी की बढ़ती हुई कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है. 

दरअसल भारत में सोना-चांदी सुरक्षित निवेश के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में भारत में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. महंगा होने के बाद भी भारतीय इसमें निवेश करते हैं. ऐसे में अगर आप भी आज सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको मेरठ बुलियन द्वारा जारी किए गए आज के रेट लेकर आए हैं.

मेरठ बुलियन ने आज सोने के रेट जो जारी किए हैं, वह कुछ इस तरह से हैं. आज सोना प्रति 10 ग्राम (999.9) RTGS का भाव 1,03,375 रुपये है. दूसरी तरफ स्थानीय तैयार सोना प्रति 10 ग्राम (99.50) 1,00,700 रुपये है.

यह भी पढ़ें...

चांदी के ये हैं आज के रेट

बता दें कि चांदी की कीमत भी लगातार उछाल मार रही है. इस साल चांदी की कीमत 1 लाख पार चली गई हैं. ऐसा पहली बार है जब 1 किलो चांदी की कीमत 1 लाख के पार है.

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने चांदी की जो कीमत जारी की हैं, वह इस तरह है. आज चांदी (999.9) RTGS की कीमत 1,18,600 रुपये है. दूसरी तरफ स्थानीय तैयार चांदी (99) की कीमत 116850 रुपये है. बता दें कि ये कीमत 1 किलो चांदी की है.

पुराना चांदी का सिक्का कितने का मिलेगा?

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन  के मुताबिक, आज पुराने चांदी के सिक्के की कीमत 1290 रुपये हैं. इसकी कीमतों में कल से आज तक कोई परिवर्तन नहीं आया है.

अहम जानकारी

नोट- ये कीमत 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी के मुताबिक हैं. आपको ये भी बता दें कि अगर आप अपने-अपने शहरों के ज्वेलरी मार्केट में जेवर या चांदी लेने जाएंगे तो इन कीमतों में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मेकिंग चार्ज  और दुकान-शोरूम रेट जोड़कर जेवरात या चांदी की रकम में बढ़ोतरी हो जाएगी.

    follow whatsapp