Gold Price Today in UP: यूपी में सोने और चांदी का 13 अगस्त का भाव जानिए, मेरठ बुलियन ने दिया ये रेट
UP Gold Price Today, 13 Aug 2025: मेरठ बुलियन द्वारा दिए गए आज के सोने-चांदी के रेट जान लीजिए.
ADVERTISEMENT

UP Gold Price Today, 13 Aug 2025: सोना-चांदी की मांग भारत में हमेशा बनी रहती है. सोना-चांदी कितना भी महंगा हो, लोग उसकी खरीदारी करते ही रहते हैं. इसे सुरक्षित निवेश के तौर पर माना जाता है. इसी बीच अब हम आपको बताते हैं कि मेरठ बुलियन के आज के रेट.
मेरठ बुलियन में आज सोना प्रति 10 ग्राम (999.9) RTGS का भाव 1,03,500 रुपये है. स्थानीय तैयार सोना प्रति 10 ग्राम (99.50) 1,00,700 रुपये है.
चांदी में तेजी बरकरार
बता दें कि चांदी की कीमत लगातार उछाल मार रही हैं. इस साल चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि 1 किलो चांदी की कीमतों ने 10 ग्राम सोने के रेट को पीछे छोड़ा है. लगातार चांदी की कीमत बढ़ रही हैं.
यह भी पढ़ें...
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की मानें तो आज चांदी (999.9) RTGS की कीमत 1,18,450 रुपये है. स्थानीय तैयार चांदी (99) की बात की जाए तो 1 किलो चांदी की कीमत 116800 रुपये है.
पुराना चांदी सिक्के की कीमत भी जान लीजिए
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज पुराने चांदी के सिक्के की कीमत 1290 रुपये हैं.
आपको ये भी बता दें कि अगर आप अपने-अपने शहरों के ज्वेलरी मार्केट में जेवर या चांदी लेने जाएंगे तो इन कीमतों में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मेकिंग चार्ज और दुकान-शोरूम रेट जोड़कर जेवरात या चांदी की रकम में बढ़ोतरी हो जाएगी.