लेटेस्ट न्यूज़

कौशांबी में श्याम बाबू 17 साल की प्रेमिका के पास जहर लेकर पहुंचा, बोला मैं भी खाऊंगा पर उसके खाने के बाद मुकर गया!

अखिलेश कुमार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दर्दनाक मामले में एक नाबालिग किशोरी की मौत हो गई है. अजीबोगरीब आरोप किशोरी के बॉयफ्रेंड और प्रेमी पर लगा है.

ADVERTISEMENT

Kaushambi News
Kaushambi News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दर्दनाक मामले में एक नाबालिग किशोरी की मौत हो गई है. अजीबोगरीब आरोप किशोरी के बॉयफ्रेंड और प्रेमी पर लगा है. दावा किया जा रहा है कि किशोरी की शादी कहीं और तय हो जाने से व्यथित प्रेमी जहर लेकर पहुंचा था. उसने लड़की से कहा कि दोनों जहर खाकर जिंदगी खत्म कर लेते हैं. पर लड़की के जहर खाने के बाद युवक का हौसला डिग गया और वो अपने वादे से मुकर गया. नतीजा ये हुआ कि मासूम लड़की की जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

यह मामला कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पश्चिम शरीरा का है. यहां की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का पड़ोस के युवक श्याम बाबू से प्रेम संबंध था. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों से मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी गई. इसके बाद भी दोनों मान नहीं रहे थे. ऐसे में किशोरी के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी. बीते बुधवार को किशोरी की सगाई होनी थी. जैसे ही इसकी जानकारी प्रेमी श्याम बाबू को हुई तो परेशान हो गया.

फिर श्याम बाबू को आया दुनिया छोड़ देने का ख्याल

श्याम बाबू ने परेशान होकर किसी से जहर का इंतजाम किया. उसने लड़की के साथ जहर खाकर दुनिया छोड़ देने का फैसला किया. प्रेमी के कहने पर किशोरी ने तो जहर खा लिया, लेकिन खुद श्याम बाबू अपने वादे से मुकर गया. इतना ही नहीं, वो किशोरी को उसके हाल पर छोड़कर मौके से भाग भी गया. 

यह भी पढ़ें...

लड़की के घरवाले अस्पताल लेकर भागे

इधर जहर खाने के बाद तबीयत बिगड़ती देख लड़की के परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की की गंभीर हालत देखते हुए उसे प्रयागराज के एसआर एन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. 

मृतका की मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में कौशांबी डीएसपी जेपी पांडेय ने बताया कि पश्चिम शरीरा पुलिस को तहरीर मिली. इस मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शादी के 9 दिन बाद हुई थी विधायक पति की हत्या! जिन MLA पूजा पाल को सपा ने निकाला उनकी पूरी कहानी

    follow whatsapp