मथुरा पहुंचीं शिल्पा शेट्टी को प्रेमानंद महाराज ने जो सलाह दी वो आप भी आजमा लें, बन जाएगा जीवन!
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के पास बड़े-बड़े सेलिब्रेटी पहुंचते हैं. प्रेमानंद महाराज को सुनने के लिए श्रद्धालु दूर दूर से उनके पास पहुंचते हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी उनके दरबार में पहुंचे हैं.
ADVERTISEMENT

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के पास बड़े-बड़े सेलिब्रेटी पहुंचते हैं. प्रेमानंद महाराज को सुनने के लिए श्रद्धालु दूर दूर से उनके पास पहुंचते हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी उनके दरबार में पहुंचे हैं. इस दौरान का वीडियो सामने आया है जिसमें शिल्पा और राज प्रेमानंद के सामने बैठे हुए हैं. बाबा से बात करते हुए राज कुंद्रा ने कहा कि वह पिछले दो साल से उनके प्रवचन सुन रहे है. राज कुंद्रा ने कहा कि मैं अगर आपके किसी भी काम आ सकूं तो मेरी ये किडनी आपके नाम है. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
प्रेमानंद महाराज ने शिल्पा और राज कुंद्रा से बात करते हुए उन्हें भजन किर्तन करने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने राधा-राधा का नाम जप करने की भी बात कही. प्रेमानंद जी ने कहा की 'अगर परमात्म चिंतन है तो मान में और अपमान में लाभ और हानि में सुख और दुःख में जन्म और मृत्यु में समान स्थिति प्राप्त होती है. इसलिए हमारी प्रार्थना है भगवान ने आपको भेजा वृंदावन और यहाँ संत समागम में आए तो कुछ नियम ले लो नाम जप का नाम जप करते हैं नियम पूर्वक.'
वहीं जब शिल्पा ने महाराज जी से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए? इसपर प्रेमानंद जी ने कहा कि 'एक छोटा सा काउंटर ले लीजिए और उसमें दस हज़ार नाम चौबीस घंटे में जप लीजिए क्या कहता है अंगूठी में राधा राधा राधा राधा और फिर आप देख लीजिए. हर परिस्थिति को मिटिया मेट कर के परमानंद में निमग्न करने वाला प्रभु का नाम है आपके सामने मैं बैठा हूँ दोनों किडनी फेल है. लेकिन फिर भी अंदर से आनंद इतना है की हम तुम्हें कैसे बताएं. हर समय मैं प्रसन्न रहता हूं. मृत्यु का किंचन मात्र कोई भय नहीं रहेगा. किसी से कोई अपनापन नहीं कोई परायापन नहीं उसी आनंद को बांटने के लिए भगवान ने अभी जो समय दिया है वो लूट लो. ये परमानंद की बाजार है. अगर लूट लो. संतो के वचन मान कर के चल लो तो मंगल हो जाएगा और नहीं तो भगवान के नाम भगवान की लीला भगवान की कथा वो सब अर्थ प्रधान हो गया है. अध्यात्म कभी बिकता नहीं है और जो बिकता है वो कभी अध्यात्म होता नहीं है.
यह भी पढ़ें...
'मेरी किडनी आपके नाम है'
बाबा से बात करते हुए राज कुंद्रा ने कहा कि 'प्रेमानंद जी मैं पिछले दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं और सोशल मीडिया पर आप छाए रहते हैं. मैं जब आ रहा था यहां तो सोचा था कि मैं क्या पूछूंगा. लेकिन जो भी सवाल मेरे मन में आ रहा था अगले दिन उसका जवाब मिल जा रहा था. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप पिछले दस बीस साल से किडनी फेल के साथ चल रहे हैं. ऐसे में मैं आपके काम आ सकता हूं तो आज एक किडनी मेरी आपके नाम है. लेकिन प्रेमानंद जी ने हंसते हुए उन्हें मना कर दिया. उन्होंने कहा कि तुम स्वस्थ रहो, सुखी रहो, प्रसन्न रहो. मैं भगवान की कृपा ऐसी एकदम स्वस्थ हूं. जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा तब तक ये किडनी हमको ले नहीं जाएगी और जब बुलाया आ जाएगा तो जिसका आ जाता है फिर उसको जाना पड़ता है. आपका ये सद्भाव हम बहुत हृदय से स्वीकार करते हैं आप स्वस्थ रहो आप प्रसन्न रहो सुख पूर्वक आनंद पूर्वक रहो और नाम जप करना.'