बिहार में चुनाव के बीच उससे सटे यूपी बॉर्डर पर चल रहा ये सब, 94 नाका लगे, उधर शराब का आंकड़ा आपको हिला देगा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. देवरिया, कुशीनगर, गाजीपुर, बलिया समेत 7 जिलों में 94 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं.
ADVERTISEMENT

बिहार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बिहार राज्य की सीमा उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, चंदौली, बलिया और सोनभद्र सहित कुल 7 जनपदों से लगती है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 524 किलोमीटर है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर निगरानी और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.









