काशी: न वीजा न पासपोर्ट, साइबेरिया से हर साल गंगा की गोद में आते हैं ये विदेशी मेहमान
पंक्षी-नदियां पवन के झोंके, कोई सरहद न इन्हें रोके…रिफ्यूजी फिल्म के इस गाने के ये लोकप्रिय बोल इन दिनों वाराणसी में गंगा घाट पर डेरा…
ADVERTISEMENT
पंक्षी-नदियां पवन के झोंके, कोई सरहद न इन्हें रोके…रिफ्यूजी फिल्म के इस गाने के ये लोकप्रिय बोल इन दिनों वाराणसी में गंगा घाट पर डेरा जमाए हजारों साइबेरियन पक्षियों पर सटीक बैठते हैं.
हजारों किलोमीटर की यात्रा तयकर साइबेरिया से वाराणसी पहुंचे इन पक्षियों का गंगा की गोद में अठखेलियां करना शहर में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ऐसा कहा जाता है कि साइबेरिया में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ये पंक्षी भारत का रुख करते हैं, ताकि इन्हें पर्याप्त मात्रा में भोजन मिल सके.
माना जाता है कि हजारों किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करने में इन पंक्षियों को पीनल ग्लैंड और धरती के चुम्बकत्व से मदद मिलती है.
ADVERTISEMENT
इन पंक्षियों के वाराणसी पहुंचने पर गंगा किनारे रहने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है, क्योंकि इन पक्षियों के झुंडों के बीच नौका विहार करने वालों की संख्या में इजाफा हो जाता है.
गंगा की गोद में इनका अठखेलियां करना भला किसको नहीं भाएगा, चाहे वह अपने देश का पर्यटक हो या फिर विदेशी मेहमान.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT