UP Weather Update: यूपी में जल्द खत्म होने वाली है मॉनसून की सुस्ती... इन 3 दिन होगी बेतहाशा बारिश
UP Weather Update: मौसम विभाग ने बताया है कि 10 सितंबर से यूपी में एक बार फिर बेतहाशा बारिश का दौर शुरू हो सकता है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सुस्ती अब खत्म होने वाली है. मौसम विभाग ने 11 सितंबर से राज्य में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान जताया है. इस बार बारिश की शुरुआत खासतौर पर प्रदेश के तराई क्षेत्रों से होगी. मौसम विभाग के अनुसार, पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है, जिसके बाद इसका दायरा धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में फैल सकता है. यह खबर किसानों और आम लोगों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे कई दिनों से जारी उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 सितंबर से पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इसके बाद, 12 और 13 सितंबर को भी राज्य के दोनों हिस्सों पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि अभी तक मॉनसून की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, आमतौर पर सितंबर के महीने में मॉनसून वापस चला जाता था, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग है. अभी यह कहना मुश्किल है कि मॉनसून कब तक वापस लौटेगा. इस भारी बारिश से उन इलाकों को भी फायदा होगा जहां अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है.