नवरात्रि में वाराणसी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, काशी को देंगे ये खास सौगात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री का ये दौरा एक दिवसीय होगा. अपने एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी काशी को कई योजनाओं की सौगात देंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 24 मार्च को 1,650 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी.

काशी को सौगात देंगे पीएम

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 मार्च को वाराणसी आने का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह काशी की जनता के लिए 1450 करोड़ रुपये की कुल 25 योजनाओं का शिलान्यास करेंगें और 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.

वाराणसी में रोपवे की रखेंगे नींव

शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरान काशी में देश के पहले ‘अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे’ की नींव रखेंगे. काशी की जनता को लंबे समय से अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का इंतजार था. मंडलायुक्त शर्मा ने बताया कि 664.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोपवे में पांच स्टेशन होंगे और इसके पूरा होने पर कैंट से गोदौलिया की दूरी महज 16 मिनट में पूरी की जा सकेगी, जिसमें अभी कम से कम 45 मिनट लगते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि कैंट से गोदौलिया तक प्रस्तावित करीब 4 किलोमीटर लम्बे रोप वे ट्रासपोर्ट में 5 स्टेशन होंगे. कैंट पर इसका पहला स्टेशन होगा. उसके बाद विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया पर स्टेशन बनाए जाएंगे. रोपवे के निर्माण के बाद 45 से 55 मिनट का ये सफर महज 15 मिनट में पूरा हो सकेगा.

भाषा इनपुट के साथ

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT