वाराणसी

काशी: स्वतंत्रता सेनानी गुप्तेश्वर पांडेय की पुण्यतिथि पर किया गया पौधरोपण, लिया ये संकल्प

देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और गांधी जी के निकट सहयोगियों में से एक पंडित गुप्तेश्वर पांडेय की पुण्यतिथि पर बुधवार को वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. आपको बता दें कि पंडित गुप्तेश्वर पांडेय 1937 में अंतरिम सरकार में बिहार के शाहबाद जिले के भभुआ विधानसभा से विधायक चुने गए थे और आजाद भारत में शाहाबाद जिला बोर्ड के वह प्रथम चेयरमैन बने.

भारत सरकार के महत्वपूर्ण संकल्प आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में जो मनाया जा रहा है, उसी कड़ी में देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों पर चर्चा और कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.

आपको बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी पंडित गुप्तेश्वर पांडेय का निधन 8 जून, 1987 को हुआ था. बुधवार को उनकी 35 वीं पुण्यतिथि के मौके पर सुबह 8 बजे पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पेड़ लगाए गए. दोपहर में डॉ. केशव पांडेय ग्राम विकास शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में सफाई कर्मचारियों को खादी गमछे से सम्मानित किया गया. शाम 5:30 से ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित हुआ जिसमें “राष्ट्रीय आंदोलन और पंडित गुप्तेश्वर पाण्डेय “विषय पर प्रो. दीनानाथ सिंह ने व्याख्यान दिया.

इसके अलावा, पंडित गुप्तेश्वर पांडेय स्मारक निर्माण संघर्ष समिति के बैनर पर श्रद्धांजलि सभा, लंका सिंहद्वार पर आयोजित हुई. इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से डॉ. जयदेव पांडेय, अरुण कुमार हिंदू, आशीर्वाद दूबे, प्रिंस मिश्रा, अनिल सुनील, शुभम, पतंजलि पांडेय, रविशंकर, राहुल नाथ पांडेय, अप्पू दूबे आदि ने विचार रखे और दो मिनट मौन के साथ उस महान विभूति को नमन किया साथ ही उनके नाम पर स्मारक बनाने का संकल्प भी लिया.

वाराणसी: चंद घंटों के लिए पति बना दूल्हा, विदाई के वक्त दुल्हन ने तोड़ दी शादी, ये है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 9 =

इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट