पत्नी दहेज नहीं लाई तो पति कहने लगा दोस्तों से संबंध बनाने को, लड़की की सास ने तो हद ही कर दी

ADVERTISEMENT

दूल्हा कहीं से भी हो, दुल्हन UP की होनी चाहिए, सामूहिक विवाह योजना में शादी की हैं ये शर्ते
दूल्हा कहीं से भी हो, दुल्हन UP की होनी चाहिए, सामूहिक विवाह योजना में शादी की हैं ये शर्ते
social share
google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. बता दें कि यहां ससुराल वालों की ओर से दहेज को लेकर ऐसी डिमांड रखी गई, जिसको कोई सोच नहीं सकता. आरोप है कि पति और सास द्वारा दहेज की डिमांड न पूरी होने पर पति के दोस्तों संग अवैध संबंध बनाने का दबाव नवविवाहिता पर बनाया गया. इतना ही नहीं परिवार के लोग उसके साथ मौका पाकर छेड़खानी करने लगे. नवविवाहिता ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई, जिस पर थाना प्रभारी ने तत्काल ससुराल पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये है पूरा मामला

थाना बबेरू क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी मई 2022 में लाखों रुपये दहेज में देकर चित्रकूट जिले में की थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि विदाई के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़िता पिता के अनुसार अतिरिक्त 2 लाख रुपये और जेवर की मांग की गई. साथ ही ससुराल पक्ष पर आरोप है कि ऐसा न करने पर उन्होंने विवाहिता को नौकरानी बनाने की धमकी दी. उत्पीड़न की हद तब हो गई जब पारिवारिक चाचा अपने लड़कों के साथ बुरी नियत से नवविवाहिता के कमरे में घुस गए और अश्लीलता करना शुरू कर दी. पीड़िता ने विरोध किया और शोर मचाया तो सभी ससुरालीजनों ने डांटकर चुप करा दिया और कहा कि ‘हम जैसा कहते हैं वैसा करो वरना घर से निकाल देंगे, जान से मार देंगे.’

‘तुम्हारे पापा ने दहेज नहीं दिया तो…’

पीड़ित पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उनका दामाद दूसरे लोगों से अवैध संबंध रखता है, इसलिए वह और उनकी बेटी की सास दोस्तों से अवैध संबंधों का दबाव बनाते हैं. वहीं, हम बिस्तर न होने पर जान से मारने की धमकी देकर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया और कथित तौर पर कहा कि ‘तुम्हारे पापा ने दहेज नहीं दिया तो हमें तुम्हारी कोई जरूरत नहीं. अगर तुम ससुराल आईं तो तुमको मारकर तुम्हारी लाश गायब कर देंगे.’ पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी ससुराली जनों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, ससुरालीजनों ने मामले को झूठ बताया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

SHO बबेरू पंकज कुमार सिंह ने यूपी तक को बताया कि ‘कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बेटी के साथ ससुरालीजनों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की है. तहरीर के आधार पर 9 ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. विवेचना की जा रही है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT