'हैंडसम हीरो' में खेसारी लाल यादव के साथ नजर आ रहीं अमीषा कौन हैं? इनके डांस मूव्स देख दीवाने होने लगे लोग
भोजपुरी के जाने-माने गायक खेसारी लाल यादव और ब्यूटी पांडे का गाना 'हैंडसम हीरो'यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. 4 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.ऐसे में लोग उनके गानों का इंतजार करते हैं.खेसारी गाने के साथ-साथ अपने डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं. इस बीच उनका एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अमीषा के साथ डांस कर रहे है. इस गाने का नाम 'हैंडसम हीरो' है, जिसमें खेसारी लाल यादव और अमीषा जबरदस्त स्टेप करती नजर आ रही हैं.
भोजपुरी के जाने-माने गायक खेसारी लाल यादव और ब्यूटी पांडे का गाना 'हैंडसम हीरो'यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. 4 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने ब्यूटी पांडे के साथ अपनी आवाज भी दी है. इसके बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक विकास यादव ने तैयार किया है. इस गाने में खेसारी और अमीषा का डांस देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं.
कौन हैं अमीषा
बता दें कि अमीषा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पूरब झा के साथ कई वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर अमीषा के 316K फॉलोवर्स हैं. अमीषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनकी फोटोज और वीडियोज का इंतजर करते हैं. फिलहाल अमीषा, खेसारी लाल यादव के गाने हैंडसम हीरो को लेकर छाई हुई हैं.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें:भोजपुरी स्वैग में रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का गाना 'पनवाड़ी', वरुण धवन की फिल्म में दिखेगा इस गाने का जलवा