वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण... दिशा पाटनी के घर फायरिंग की जिम्मेदारी इन दोनों ने ली, रोहित गोदारा नाम के पेज से किया पोस्ट, कौन है ये?
बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की, खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद और अनिरुद्धाचार्य महाराज के अपमान का हवाला देकर वीरेंद्र चारण ने ली जिम्मेदारी. पुलिस ने 5 टीमों के साथ जांच शुरू की, परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित.
ADVERTISEMENT

Bareilly News: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है. घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने फिलहाल दिशा के घर पर फोर्स तैनात कर दी है. मामले के खुलासे के लिए 5 टीमों को लगाया गया है. साथ ही पुलिस ने 2 हमलावरों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बरेली के सिविल लाइन्स स्थित दिशा पाटनी के घर (विला नंबर 40) पर हुई. मंगलवार-बुधवार की रात करीब 4:30 बजे दो राउंड हवाई फायरिंग की गई. गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी.
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक रोहित गोदारा नामक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण (डेलाणा) ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि दिशा पाटनी की छोटी बहन खुशबू पाटनी ने संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया था और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. पोस्ट में धमकी दी गई है कि यह सिर्फ एक 'ट्रेलर' था और अगर भविष्य में ऐसी कोई हरकत दोहराई गई तो परिणाम भुगतने होंगे.
यह भी पढ़ें...
वायरल पोस्ट में लिखा है, "जय श्री राम. राम राम सभी भाईयो को. मैं वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण (डेलाणा). भाइयों आज ये जो खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नंबर 40, सिविल लाइन्स बरेली, यू.पी.) में फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था. इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हमारे आराध्य देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा. ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे."
कौन है रोहित गोदारा?
आपको बता दें कि रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का एक कुख्यात गुर्गा है. हित गोदारा राजस्थान के बीकानेर (Bikaner, Rajasthan) के लूणकरण का रहने वाला है और उस पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह पिछले लगभग 13 सालों से अपराध की दुनिया में जाना पहचाना नाम है. रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है.
उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम आया था. रोहित गोदारा गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग (Goldy Brar Gang) के लिए काम करता है. खबरों की माने तो वह 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई (Dubai) भागा था. उसने फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था. रोहित दुबई में रहकर लॉरेंस के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. माना जा रहा है कि वह इस वक्त कनाडा (Canada) में है.

पुलिस ने क्या बताया?
बरेली के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया, "कल देर रात्रि लगभग साढ़े तीन बजे रिटायर्ड CO जगदीश पाटनी के घर पर बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की घटना की सूचना आज दिन में प्राप्त हुई थी. एसपी सिटी के साथ सर्विलांस की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया. घटना की पुष्टि होने पर प्रार्थना पत्र लेकर गंभीर धाराओं में थाना कोतवाली पर फिर पंजीकृत की जा रही है. परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त आर्म्ड पुलिस बल की तैनाती की गई है."
उन्होंने आगे कहा, "एसपी सिटी एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में 5 टीमों को तैयार किया गया है, जो घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी. जो भी घटना में शामिल हैं, उनके विरुद्ध कठोरतम कारवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी. मेरे द्वारा परिवार से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उनको आश्वस्त किया गया है. जो 5 टीमें हैं, इनको लगातार डिप्लॉय करते हुए हम लोग ये सुनिश्चित करेंगे कि जो भी घटना में शामिल है और इसके पीछे जो भी मोटिव है वो क्लियर हो और घटना में जो भी शामिल लोग हैं, उनके विरुद्ध कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाए."