बरेली की शादी में खाने को लेकर हुआ ऐसा बवाल कि साले ने जीजा का पेट ही फाड़ डाला
बरेली के बहेड़ी इलाके में शादी के दौरान हुए मामूली झगड़े ने खून-खराबे का रूप ले लिया जब साले ने अपने ही जीजा की चाकू से हत्या कर दी. तीनों आरोपी पहले से बाहर घात लगाए बैठे थे और जैसे ही मृतक बाहर निकला, उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT

Bareilly News: बरेली के बहेड़ी इलाके में शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब साले ने अपने ही जीजा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बात सिर्फ इतनी थी कि खाना खाने का दौरान जीजा और साले में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि साले ने अपने ही जीजा के खून का प्यासा हो गया. चंद मिनट पहले तक जहां बैंड-बाजे और हंसी-खुशी का माहौल था, वहीं देखते ही देखते चीख-पुकार और मातम छा गया. मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि साले ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जीजा का खून कर दिया. यह घटना पूरे मोहल्ले में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई.









