बारिश से राहत कम और आफत ज्यादा, बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में रुक-रुक कर हो रही बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आयी है. रविवार को बांदा…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में रुक-रुक कर हो रही बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आयी है. रविवार को बांदा में आकाशीय बिजली कहर बन कर आई और दो किसानों की जान ले ली. आसमान से आई इस आफत ने दो किसानों के परिवार को उजाड़ दिया है.बेटियों के सिर से पिता का साया उठने से घर मे चीख पुकार मच गई. पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और राजस्व विभाग ने दैवीय आपदा के तहत सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
खेत में रखवाली कर रहे किसान की मौत
बता दें कि पहला मामला बबेरू तहसील के समसुद्दीन पुर गांव से सामने आया है, जहां खेतों में रखवाली और मवेशियों को घास खिला रहे किसान नरोत्तम साहू बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गया, आसपास के लोगो ने देखा तो परिजनों को सूचना दी, आनन फानन में परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक के पास 4 बीघा खेत थे, खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण करता था, दो बेटे और एक बेटी के सिर से पिता का साया उठने से हाहाकार मचा हुआ है. परिजनों को अब आगे की चिंता सताने लगी है.
बारिश में पेड़ के नीचे खड़ा रहना बना जानलेवा
दूसरा मामला नरैनी तहसील के बड़ेहा स्योढ़ा से सामने आया है, जहां 33 वर्षीय संदीप खेतो में मवेशियों को लेकर घास खिलाने गया था. बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, अचानक तेज आवाज से बिजली गिरने से चपेट में आ गया, बेहोशी की हालत में परिजन अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक के तीन बीघे खेत थे, उसके चार बेटियां हैं, बेटियों सहित पत्नी का रो रोकर बुराहाल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बुजुर्ग की मौत
वहीं अतर्रा तहसील क्षेत्र के थाना फतेजगंज के रहने वाले 60 वर्षीय कोदू जो दोपहर खेत पर थे, अचानक बारिश में तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए, परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल बांदा ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाही शुरू कर दी है.
SDM रविन्द्र कुमार ने बताया कि, ‘तहसील क्षेत्र शमसुद्दीन पुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी है, बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रकरण दैवीय आपदा के तहत आता है, दोनो परिवारों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपये दिए जाएंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है, परिजनों से कागजात लिए जा रहे हैं.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT