संभल: छात्राओं से छेड़खानी के विरोध पर दो समुदायों के बीच बवाल, जमकर हुई पत्थबाजी
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में छात्राओं के साथकुछ युवकों द्वारा छींटाकशी और छेड़छाड़ के बाद दो समुदाय आसमने-सामने आ गए. बात इतनी आगे…
ADVERTISEMENT
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में छात्राओं के साथकुछ युवकों द्वारा छींटाकशी और छेड़छाड़ के बाद दो समुदाय आसमने-सामने आ गए. बात इतनी आगे बढ़ गई की दोनों समुदायों के बीच पथराव और फायरिंग भी हुई. दोनों समुदाय के बीच टकराव के बाद हुए पथराव का वायरल वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी अपने घरों की छत से पथराव करते नजर आ रहे है.
संभल के मझावली गांव में दो पक्षों के बीच हुए पथराव के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मुरादाबाद रेंज के डीआईजी थाने पहुंचकर पीड़ित पक्ष और बीट पर तैनात पुलिस कर्मियों से घटना की जानकारी ली है. वही डीआईजी अफसरों के साथ मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार को मझावली गांव स्थित प्राइवेट स्कूल में एक समाज सेवी संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में छात्राएं परीक्षा दे रही थी. इसी बीच स्कूल के बाहर खड़े कुछ युवकों ने परीक्षा कक्ष की खिड़की से परीक्षा दे रही छात्राओं पर छींटाकशी शुरू कर दी. विरोध को लेकर आरोपी युवकों और स्कूल के कर्मचारी विशाल सैनी के बीच कहासुनी के बाद झड़प हो गई. वही शाम में घटना को लेकर दो अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों के बीच पथराव हो गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू करते हुए मामले में कार्यवाही करते हुए 13 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर लिया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
वहीं सोमवार को मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर,एसपी चक्रेश मिश्रा और एडिशनल एसपी के साथ बनियाठेर थाने पहुंचे. डीआईजी ने गांव के पीड़ित पक्ष और बीट पर तैनात हल्का दरोगा व पुलिसकर्मियों को बुलाकर घटना की पूरी जानकारी ली है. वही डीआईजी ने एसपी चक्रेश मिश्रा को मुकदमे के विवेचक से घटना की गहनता से जांच पड़ताल कराकर बेहद सख्त कार्यवाही कराने और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं.डीआईजी शलभ माथुर का कहना है कि पीड़ित पक्ष के द्वारा रविवार को बनिया ठेर थाने में 147 149 336 504 506 और 7 सीएल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ जारी है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
डिंपल के नामांकन में क्यों नहीं पहुंचे शिवपाल यादव, मुलायम के छोटे भाई ने बताया ये कारण
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT