शाहजहांपुर: भूखे-प्यासे कमरे में तीन-चार दिन से बंद मां और 5 बच्चों का रेस्क्यू, तंत्र-मंत्र का शक
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, यहां पुलिस ने एक ही परिवार के 7 लोगों को रेस्क्यू किया…
ADVERTISEMENT
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, यहां पुलिस ने एक ही परिवार के 7 लोगों को रेस्क्यू किया है. पुलिस ने जिस परिवार को रेस्क्यू किया है उसमें दो महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. बता दें कि ये सभी लोग पिछले दो-तीन दिनों से एक ही कमरे में भूखे प्यासे बंद थे. सभी की मानसिक स्थिति बिगड़ने की बात सामने आ रही है.
कमरे में तीन-चार दिन से बंद परिवार
वहीं ऐसी भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि तंत्र-मंत्र की विद्या के चलते सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. अगर पुलिस मौके पर ना पहुंचती तो ऐसे में परिवार के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल, पुलिस ने सभी को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. दरअसल, मामला थाना तिलहर क्षेत्र के बहादुरगंज इलाके का है. जहां बनारसी नाम के व्यक्ति के मकान में पिछले दो 3 दिनों से कोई हलचल नहीं हो रही थी.
तंत्र-मंत्र का शक
शक होने पर कॉलोनी के लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. पड़ोसी शैलेन्द्र शर्मा का कहना है कि जब सीढ़ी लगाकर तो लोग घर के अंदर उतरे तो एक कमरे में सभी लोग अंदर बंद थे और कमरा अंदर से बंद था. सभी लोग आपस में बहकी-बहकी बातें कर रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताले तोड़कर सभी का रेस्क्यू किया. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. सभी के माथे चेहरे पर लाल रंग लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें – ग्रेटर नोएडा: बेटे ने 4 महीने से नहीं की थी बात, घर में मिली बुजुर्ग महिला की सड़ी-गली बॉडी
फिलहाल पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है. मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सजर अहमद का कहना है कि सभी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि दो-तीन दिनों से एक परिवार कमरे में बंद है. जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू करके इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां 3 लोगों की स्थिति ठीक न होने पर उनको मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. फिलहाल यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT