बांदा में RTO ने काटा CMO की कार का ₹37000 का चालान, फिल्मी सीन की तरह घटी पूरी घटना
यूपी के बांदा में CMO की गाड़ी के ड्राइवर को हूटर बजाना महंगा पड़ गया है. बता दें कि RTO बांदा ने गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाया और कागजात मांगे. न दिखा पाने पर 37000 का चालान काटते हुए गाड़ी को सीज कर दिया गया.
ADVERTISEMENT

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में CMO (मुख्य चिकित्साधिकारी) की गाड़ी के ड्राइवर को हूटर बजाना महंगा पड़ गया है. बता दें कि RTO बांदा ने गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाया और कागजात मांगे. न दिखा पाने पर 37000 रुपये का चालान काटते हुए गाड़ी को सीज कर दिया गया. जबकि गाड़ी में अपर CMO बैठे थे और बबेरू में नसबंदी कैम्प के लिए जा रहे थे. CMO की गाड़ी का चालान होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. RTO ने बताया कि गाड़ी 15 साल पुरानी है. न इसका रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई इसके कागजात हैं. साथ ही ड्राइवर हूटर बजाकर जा रहा था, इसलिए उसको सीज कर दिया गया.









