नेता जी के बाद कैसा होगा सपा का भविष्य? ओपी राजभर ने अखिलेश का नाम लेकर कह दी बड़ी बात
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का सावधान यात्रा पर निकले हैं. अपनी इस यात्रा में सुभसपा प्रमुख उत्तर प्रदेश और बिहार के…
ADVERTISEMENT
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का सावधान यात्रा पर निकले हैं. अपनी इस यात्रा में सुभसपा प्रमुख उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों का दौरा कर रहे हैं. वहीं सावधान यात्रा को लेकर ओपी राजभर शनिवार को आजमगढ़ में पहुंचे, जहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी का भविष्य कैसा होगा, इस पर भी अपनी राय रखी.
ओपी राजभर ने आजमगढ़ में कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की निधन के बाद समाजवादी युग की समाप्ति हो गई है. आगे की कड़ी और आगे की नीति-नीयत अखिलेश यादव पर निर्भर करती है कि वह अब अपने पार्टी और सहयोगियों के साथ किस तरह का तालमेल रखेंगे.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे राजभर ने इस्तीफा दिया और फिर विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर छह सीट जीतीं. चुनाव के बाद सपा और सुभसपा का गठबंधन टूट गया था.वहीं आजमगढ़ में उन्होंने कहा कि सावधान यात्रा के माध्यम से लोगों को सावधान कर रहे हैं. आज एक बार फिर हम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पूर्वी क्षेत्र में है और हमारे साथ हजारों का हुजूम और यह भी बता रही है कि सुभासपा को राजभर समाज के अलावा अन्य समाज का भी साथ मिल रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ओपी राजभर अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में थे. तब उन्होंने कहा था कि, “मैं कोई तोप नहीं हूं. मैंने पहले भी बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई है.” बता यहीं खत्म नहीं हुई , उन्होंने आगे इस सरकार के कामकाज की भी तारीफ कर डाली.
सुभासपा प्रमुख ने कहा कि पिछली सरकार ने केवल आगरा एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन इस सरकार ने पांच एक्सप्रेसवे बना दिया है. कोई भी सरकार आती है तो वो बेहतर ही करने का काम करती है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हम जनता के बीच में संगठन बना रहे हैं. हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं. हम अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी, कई दलों को साथ लेकर सरकार चला रही है.
‘अग्निपरीक्षा’ से कम नहीं UP PET Exam, कानपुर से गोरखपुर तक के छात्रों ने बताया अपना दर्द
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT