मुरादाबाद में महिला ने बैंक के लॉकर में रखे 18 लाख रुपये, चाट गए दीमक, जानें वापस मिलेगा पैसा या नहीं?
मोरादाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा के लॉकर में एक महिला के काफी समय से 18 लाख रुपये रखे थे, जिन्हें दीमक ने खा लिया. जानिए इस केस में क्या अपडेट सामने आया.
ADVERTISEMENT

Moradabad News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. दरअसल, यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा के लॉकर में एक महिला के काफी समय से 18 लाख रुपये रखे थे, जिन्हें दीमक ने खा लिया. इस घटना के बाद बैंक में सनसनी मच गई, हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? वहीं इस मामले में अब लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विशाल दीक्षित ने बयान दिया है.









