बीजेपी विधायक की गेंदों पर मोहम्मद शमी ने लगाए चौके-छक्के, राजनीति की जगह चला खेल का दंगल
Uttar Pradesh News : रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना क्रिकेटर मोहम्मद शमी से मिलने अमरोहा में उनके फार्म हाउस पर पहुंचे. इस दौरान विधायक…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना क्रिकेटर मोहम्मद शमी से मिलने अमरोहा में उनके फार्म हाउस पर पहुंचे. इस दौरान विधायक ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ क्रिकेट खेला और कई राजनीतिक और सामाजिक पहलुओं पर चर्चा की. आकाश सक्सेना ने शमी को रामपुर आने का न्योता भी दिया. मुलाकात के दौरान शमी ने क्रिकेट से जुड़े अपने अनुभव साझा किए तो विधायक ने शमी से राजनीति को लेकर चर्चा की.
मोहम्मद शमी ने लगाए चौके-छक्के
वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुलाकात के बाद रामपुर विधायक ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि, ‘मोहम्मद शमी एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही साथ बेहतरीन इंसान भी हैं. इस देश का युवा मोहम्मद शमी को इसलिए आदर्श मानता है कि क्योंकि वह शमी के संघर्ष को अच्छी तरह से जानता है.’ मुलाकात के दौरान विधायक ने शमी के साथ मैच खेला. जिसमें विधायक गेंदबाज और शमी बल्लेबाजी के रूप में नजर आए. विधायक की गेंदों पर शमी ने चौके-छक्के मारे तो लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. इस दौरान विधायक ने शमी को रामपुरी चाकू भी भेंट किया.
राजनीति पर भी हुई बात
वहीं मुलाकात के बाद आकाश सक्सेना से मीडिया ने ये सवाल किया कि क्या कोई राजनीतिक चर्चा हुई? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि, ‘अब कौन सी ऐसी जगह है जहां राजनीतिक चर्चा नहीं होती. कहीं पर भी कोई हिसाब बैठता है तो राजनीतिक चर्चा तो होती ही है.’ वहीं मोहम्मद शमी अभी एक आइकन हैं तो 2024 में युवाओं के उनके जरिए साधने का प्लान है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आज मोहम्मद शमी युवाओं के लिए एक आइकन है और युवा जो है वह अपना भविष्य तलाशते हैं. हम तो यह चाहते हैं कि हर युवा आगे बढ़े और आगे आए. चाहे किसी भी खेल में आगे आए या राजनीति में आगे आए. जो भी लाइन है उसमें आगे आए पूरा हमारा सहयोग रहेगा.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT