लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ: ‘भारत की स्पोर्ट्स सिटी’ आउटिंग के लिए खास, घूमना प्लान करने से पहले देखें ये टूर गाइड

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के मेरठ का जब भी जिक्र होता है, इससे जुड़ी तमाम निगेटिव चीजों के चर्चे शुरू हो जाते हैं. पर मेरठ इने काफी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के मेरठ का जब भी जिक्र होता है, इससे जुड़ी तमाम निगेटिव चीजों के चर्चे शुरू हो जाते हैं. पर मेरठ इने काफी अलग है. मेरठ की अपनी ऐतिहासिकता इसे महाभारत काल से तो जोड़ती ही है, तेजी से बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर इसे हाल के दिनों में एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में भी डेवलप कर रहा है. एक्सप्रेसवे मेरठ की दिल्ली से कनेक्टिविटी इतनी तेज हो गई है कि अब सफर का पता भी नहीं चलता है. इसके अलावा अब तो यहां के लिए हाई स्पीड रैपिड रेल कनेक्टिविटी भी तैयार हो रही है. मेरठ में घूमने के लिए भी कई अच्छी जगह हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मेरठ की खासियत (Meerut tourism guide), यहां जाने का बेस्ट टाइम, यहां पहुंचने के तमाम साधन और यहां घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में.

यह भी पढ़ें...