HIV संक्रमित वाली बात छिपा शख्स ने की शादी और पत्नी को भी हुआ एड्स, यूं हुआ खुलासा
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी के परिजनों ने पति पर गंभीर आरोप लगाया…
ADVERTISEMENT
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी के परिजनों ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्नी के परिजनों का आरोप है कि युवक पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव यानी एड्स से पीड़ित था. मगर उसने ये बात छिपाई और शादी की. अब पत्नी को भी एड्स हो गया है.
पत्नी के परिजनों का आरोप है कि जब बेटी को भी एड्स हो गया और उसकी हालत खराब होनी शुरू हो गई तब पति उसे मायके छोड़कर चला गया. अब पीड़िता के परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
एड्स की बात छिपा कर की शादी
दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 2021 में जानी थाना क्षेत्र के युवक से की थी. बताया जा रहा है कि पिता ने बेटी की शादी में 15 लाख रुपए तक खर्च किए थे, लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे और लगातार दहेज की मांग करते थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी बीच युवती के परिजनों को पता चल गया कि उसका पति एड्स पीड़ित है. परिजनों ने पति पर आरोप लगाया है कि उसने एड्स पीड़ित होने की जानकारी शादी के समय छिपाई और शादी कर ली. परिजनों का आरोप है कि अब उनकी बेटी को भी एड्स हो गया है.
ससुराल वालों ने की मारपीट
युवती के परिजनों का आरोप है कि जब उनकी बेटी को भी एड्स हो गया और उसकी सेहत खराब हो गई तब ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. बेटी की सेहत खराब होने पर पति ने उसे मायके छोड़ दिया और वहां से भाग गया.
ADVERTISEMENT
ऐसे हुआ खुलासा
परिजनों के मुताबिक, उन्होंने बेटी का इलाज करवाया. उसकी खून की जांच की गई तब मामले का खुलासा हो गया. जांच में आया कि बेटी एचआईवी पीड़ित है. अब पीड़ित परिजनों ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते पीड़िता के पति, ससुर, सास, जेठ और नंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, “थाना पल्लवपुरम में केस दर्ज किया गया है.पति-पत्नी के बीच विवाद था. महिला के परिजनों का आरोप है कि पति पहले से ही एड्स पीड़ित था और शादी के समय इस बात को छिपाया गया था. मामले की जांच की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT