तेंदुए से लड़कर कुत्ते ने जीती जिंदगी की जंग, भयंकर लड़ाई का अंजाम देखकर नहीं होगा यकीन
Uttar Pradesh News : लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में आ गया और एक फार्म…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में आ गया और एक फार्म हाउस पर पले पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया जो घटना फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुधवा टाइगर रिजर्व से संपूर्ण नगर वन रेंज के जंगल से भटककर एक तेंदुआ मिर्चियाँ गांव के पास एक फार्म हाउस के पास आ गया था. जहां उसने फार्म हाउस पर प्ले एक पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया लेकिन कुत्ता भी काम न था. वह करीब 10 मिनट तक तेंदुए के साथ लड़ता रहा आखिरकार तेंदुआ थक हार कर जंगल की ओर वापस चला गया और पालतू कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया.
तेंदुए से भीड़ गया कुत्ता
फार्म हाउस के मालिक दलबीर सिंह कुत्ते के शोर मचाने की आवाज सुनकर जैसे ही बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि उनका पालतू कुत्ता घायल पड़ा हुआ है. तो उन्होंने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फोटो देखी तो उनके होश उड़ गए. उसमें दिखाई दिया कि एक तेंदुआ उनके फार्म हाउस पर आ गया और उनके पालतू कुत्ते पर उसने हमला कर दिया. फार्म के मालिक दलबीर सिंह ने उनके फार्म पर तेंदुए के आने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दी.
फार्म के मालिक द्वारा फार्म पर तेंदुए के आने की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पहुंच गए. उन्होंने सीसीटीवी फुट आगे के आधार पर यह तय कर लिया कि वही तेंदुआ है जिसकी लोकेशन इस इलाके में कई बार मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गांव के लोगों को किया गया अलर्ट
दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन के डीएफओ सौरीश सहाय ने बताया कि, ‘शुक्रवार शाम संपूर्ण नगर रेंज में इस घटना के बारे में पता चला सीसीटीवी में जो फुटेज कैद हुई है. उसमें एक तेंदुआ एक पालतू कुत्ते पर बेसिकली हमला कर रहा है. उसमें आपस में जो भिड़ंत हो रही है, वह फुटेज कैप्चर हुई है. यह घटना सामने आते ही जो फार्म के ओनर है मालिक ने उन्होंने तत्काल हमारे स्टाफ को सूचित किया. हमारा स्टाफ वहां तत्काल पहुंचा और और वहां पर इस बात की पुष्टि की. तेंदुए को लेकर आसपास के लोगों को सचेत किया गया है. अभी जो अटैक हुआ है उसमें कुत्ता बच गया है. वह इंजर्ड है.’
ADVERTISEMENT