लेटेस्ट न्यूज़

कासगंज : बीच सड़क कफन में लिपटी पड़ी थी लाश, अचानक उठ कर ऐसी हरकतें करने लगा मुर्दा, Reel का चक्कर पड़ा भारी

देवेश सिंह

कासगंज में युवक अपने मौत का नाटक कर बीच सड़क पर अपने उपर कफन डाल कर सो गया, इसके बाद जो हुआ वो काफी हैरान कर देने वाला था. 

ADVERTISEMENT

Kasganj  Made Reel Of Himself Dying
Kasganj Made Reel Of Himself Dying
social share

Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया पर अक्सर आपने भी देखा होगा कि रील बनाने के चक्कर में लोग क्या क्या नहीं करते हैं. कई बार लोगों की रील्स अच्छी बनती है तो उन्हें काफी तारीफ सुनने को मिलती है और उन्हें काफी व्यूज मिलते हैं. लेकिन कई बार रील बनाना लोगों को काफी महंगा भी पड़ जाता है. वहीं उत्तर प्रदेश के कासगंज में रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने ऐसा हतकंडा अपनाया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. युवक अपने मौत का नाटक कर बीच सड़क पर अपने उपर कफन डाल कर सो गया, इसके बाद जो हुआ वो काफी हैरान कर देने वाला था.

यह भी पढ़ें...