लेटेस्ट न्यूज़

दस्यु सम्राट ददुआ के भाई और पूर्व सांसद बालकुमार ने कोर्ट में किया सरेंडर, व्यापारी से हड़पे थे 56 लाख

सिद्धार्थ गुप्ता

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) की MP-MLA कोर्ट ने दस्यु सम्राट ददुआ के भाई और पूर्व सांसद बालकुमार पटेल को जेल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) की MP-MLA कोर्ट ने दस्यु सम्राट ददुआ के भाई और पूर्व सांसद बालकुमार पटेल को जेल भेज दिया है. बालकुमार पटेल पर एक व्यापारी का 56 लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज था. व्यापारी की शिकायत पर थाना कोतवाली नगर में पूर्व MP के खिलाफ 2020 में IPC की 419/ 420/ 406 धाराओ के तहत केस दर्ज किया था. बालकुमार के खिलाफ बांदा की कोर्ट ने NBW जारी किया था, लेकिन ये हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगा रहे थे, जिस पर इन्होंने आज बांदा कोर्ट में सरेंडर किया. वहीं कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इन्हें जेल भेज दिया और अगली तारीख 21 अगस्त यानी सोमवार को लगाई है.

यह भी पढ़ें...