गमले के शौक ने ले ली 5 साल के मासूम की जान! नोएडा की इस सोसाइटी में पसरा मातम

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा की एक हाई राइज सोसाइटी में आज मातम पसरा हुआ है. यहां एक 5 साल के बच्चे की दुखद मौत का मामला सामने आया है. असल में बच्चा सोसाइटी की आठवीं मंजिल से गिर गया और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. जो भी इस दर्दनाक घटना को सुन रहा है, उसकी आंखों में आंसू आ जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना सेक्टर 113 के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में आज सुबह एक दर्दनाक घटना हो गई. सुबह करीब 6 बजे खेलते समय एक 5 साल का मासूम बच्चा सोसाइटी की आठवीं मंजिल से गिर गया. दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों से मामले की जानकारी ली.

गमले के शौक ने ले ली जान?

बताया जा रहा है हाइडपार्क सोसायटी में सुबह 5:50 मिनट पर एक बच्चा अपने फ्लैट के बालकॉनी से खेलते समय गिर गया. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घर के सभी लोग सो रहे थे. बच्चा कभी-कभी जल्दी उठकर अकेले खेलता रहता था. शुक्रवार की सुबह भी बच्चा अकेले उठकर खेल रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खेलते-खेलते बच्चा बॉलकनी में पहुंच गया और ग्रिल में गमले के लिए बने गैप से अचानक गिर गया. इससे बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से ही पूरे सोसायटी में मातम पसरा हुआ है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT