झांसी टूरिज्म: इन जगहों पर होगा इतिहास से साक्षात्कार, यहां घूमने का बेस्ट टाइम जानिए
झांसी एक ऐतिहासिक शहर है. वह शहर, जिसका जिक्र होते ही याद आती हैं झांसी की रानी और 1857 के स्वाधीनता संग्राम की रौंगटे खड़ी…
ADVERTISEMENT

झांसी एक ऐतिहासिक शहर है. वह शहर, जिसका जिक्र होते ही याद आती हैं झांसी की रानी और 1857 के स्वाधीनता संग्राम की रौंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी. वह कहानी, जिसने आजाद भारत की नींव रखी. वह कहानी, जिसने देश में ब्रितानिया हुकूमत की चूलें हिला दीं. बुंदेलखंड का प्रवेश द्वारा माना जाने वाला यह शहर खुद में अद्भुत इतिहास संजोए हुए है, जिसे हर ट्रैवलर एक बार अपनी आंखों से जरूर देखना चाहेगा. अगर आप घूमने के शौकीन हैं और आपकी आंखें इतिहास और संस्कृति की अद्भुत कहानियों को खोज रही हैं, तो झांसी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे झांसी की खासियत, यहां जाने का बेस्ट टाइम, यहां पहुंचने के तमाम साधन और यहां घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में.









