हल्द्वानी हिंसा को लेकर दिया था भड़काऊ बयान, अब मौलाना तौकीर रजा के घर लगा ये नोटिस
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को एक बार फिर बरेली पुलिस तौकीर के घर पहुंची. पुलिस ने रजा के घर पर गैर जमानती वारंट (NBW) का नोटिस चस्पा कर दिया है. अगर मौलाना 19 मार्च मंगलवार तक कोर्ट में पेश नहीं होंगे तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. बता दें कि मौलाना तौकीर रजा की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन पुलिस हाथ कामयाबी नहीं लग रही है.
पुलिस कर रही है तलाश
बता दें बरेली दंगे के केस में सुनवाई के दौरान एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने मौलाना के कोर्ट में लगातार गैरहाजिर होने के बाद 13 मार्च को NBW नोटिस जारी किया है और 19 मार्च तक अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. अगर मौलाना 19 मार्च तक कोर्ट में पेश नहीं होते तो उनकी चल अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू होगी. इससे पहले अदालत ने समन जारी कर मौलाना को 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि बरेलवी मुसलमानों के बीच खासा प्रभाव रखने वाले तौकीर रजा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में यूपी पुलिस ने पिछले साल उन पर मामला दर्ज किया था. वहीं हाल फिलहाल में तौकीर रजा ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर भड़काऊ बयान दिया था.
ADVERTISEMENT