आजमगढ़: बधाई गाने पहुंचे किन्नरों ने नेग में की ऐसी डिमांड, परिवार के इनकार के बाद काटा बवाल

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Azamgarh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नेग मांगने पहुंचे किन्नरों और एक परिवार के बीच बवाल का मामला सामने आया है. आजमगढ़ रौनापार थाना अंतर्गत वैजाबारी गांव में शुक्रवार की दोपहर बधाई गाने किन्नर पहुंचे. बधाई के नेग को लेकर किन्नरों और परिजनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और पुलिस बुलानी पड़ी.

किन्नरों ने कर दी ऐसी डिमांड

बता दें कि आजमगढ़ रौनापार थाना अंतर्गत वैजाबारी गांव में किन्नरों का बवाल तब देखने को मिला, जब एक परिवार 5 महीने पूर्व हुए बच्चे को लेकर अपने पैतृक गांव आया था. बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों ने ऐसी डिमांड कर दी कि परिजन उसे दे ना सके. अपनी मांग पूरी ना होने पर किन्नरों ने वहां बवाल पैदा कर दिया. घर के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देनी लगीं. इतना ही नहीं आरोप है कि किन्नरों ने घर का दरवाजे पर ईट पत्थर चला कर लोगों भयभीत कर दिया. इस घटना की सूचना जब परिजनों ने पुलिस को दी तो स्थानीय 112 नंबर की पहुंची. पीआरबी टीम के सामने भी किन्नरों ने जमकर बवाल काटा और कपड़े उतारकर उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने लगीं.

पुलिस के सामने काटा बवाल

परिजनों का यह कहना है कि किन्नर बधाई मांगने आए थे और नेग के रूप में सोने का एक गहने की मांग करने लगे. किन्नरों की इस डिमांड पर परिजनों ने इसे देने में अपनी असमर्थता जताई. परिजनों के इनकार करने पर किन्नरों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया और घर में घुसकर दरवाजा तोड़ कर सामान इधर उधर फेंकने लगे. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी किन्नरों को हिरासत में लेकर थाने रवाना हो गई है. उधर किन्नरों की सरगना का कहना है कि हमारे किन्नर बधाई गाने आए थे. नेग मांगने पर इन लोगों ने किन्नरों को धक्का दे दिया और  पुलिस होने का धौस दिखाने लगे, जिस पर हमारे किन्नर से कहासुनी हो गई. पुलिस आई है और हमें थाने ले गई. अब किन्नरों के इस मामले की चर्चा इलाके में पूरी तरह से बनी हुई है. नेग मांगने के मामले में आए दिन इस तरह की घटनाएं भी सुनने को मिलती है, जहां किन्नर अपने जबरदस्ती परिवार से मन मानी मांगे करते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT