अंजू जिस पाकिस्तानी नसरुल्ला के पास पहुंची उसने दे दी सबसे बड़ी ‘गवाही’, पूरी कहानी अब हुई साफ
यूपी के बलिया और जालौन से संबंध रखनी वाली शादीशुदा महिला अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची. अंजू के पति अरविंद…
ADVERTISEMENT

यूपी के बलिया और जालौन से संबंध रखनी वाली शादीशुदा महिला अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची. अंजू के पति अरविंद का कहना है कि अंजू ने उससे जयपुर घूमने की बात कही थी. पति को पत्नी के पाक में होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से पता चली. बता दें कि अंजू के परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया था और अरविंद से उसकी शादी साल 2007 में हुई थी. अंजू के 2 बच्चे हैं.









