फौजी कॉम्बैट ड्रेस वाली युवतियां, कील वाले डंडे… सत्संगियों संग भिड़ंत में अबतक ये पता चला

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: आगरा में बीते रविवार राधा स्वामी सत्संग के सत्संगियों और पुलिस के बीच जो हुआ, उसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि पुलिस और सत्संगियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इसके बाद पुलिसकर्मियों को सत्संगियों पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इस पूरे विवाद के दौरान जो-जो चीजे सामने आई हैं, उसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है.

पुलिस का कहना है कि सत्संगियों के पास बड़ी संख्या में हथियार थे. अब सामने आया है कि यहां सत्संगियों के पास अपनी पुलिस, अपनी कोतवाली और अपने सुरक्षा कर्मचारी तक थे. यहां तक की सत्संगियों के पुलिस दस्ते में महिलाएं और बच्चे तक शामिल थे. अब पुलिस को पता चला है कि सत्संगियों की अपनी महिला पुलिस भी थी, जो फौजी कॉम्बैट ड्रेस पहने थी. बता दें कि इन सभी ने मिलकर पुलिस पर ऐसी आक्रामकता दिखाई कि कुछ देर के लिए तो पुलिस भी बैकफुट पर आ गई. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गलवान में चीनियों ने जिस डंडा का किया यूज वह भी मिले

आपको बता दें कि पुलिस को मौके से एक डंडा भी मिला है. इस डंडे में कीले लगी हुई हैं. पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि इस डंडे का इस्तेमाल सत्संगियों ने उनपर हमला करने के लिए किया है. बता दें कि देखने में ये डंडा ठीक वही डंडा लग रहा है, जिसका इस्तेमाल चीनी सेना ने गलवान झड़प के दौरान भारतीय सेना से लड़ाई के दौरान किया था. बता दें कि डंडे में कीले लगी हुई हैं. अगर इस डंडे से किसी पर हमला किया जाता है, तो उसका गंभीर घायल होना लाजमी बात है.

महिलाओं और बच्चों को बनाया ढाल

पुलिस का कहना है कि जब पुलिस कार्रवाई करने के लिए आगे आई तो सत्संगियों ने महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को ढाल बना लिया. पुलिस के सामने छोटे बच्चे और महिलाएं आ गईं. इस दौरान बच्चे रो रहे थे. मगर सत्संगियों ने फिर भी उन्हें वापस नहीं बुलाया. 

ADVERTISEMENT

सत्संग की अपनी फौज-अपनी पुलिस और अपनी कोतवाली तक

अब सामने आया है कि इस सत्संग सभा की अपनी कोतवाली है, अपनी सुरक्षा व्यवस्था है और अपनी कोतवाली है. बताया जा रहा है कि यहां महिलाओं ने फौजी ड्रेस पहन रखी थी. सभी के मुंह पर मास्क लगा हुआ था. वह सभी पुलिस के सामने लठबाजी कर रही थी. वह सभी संदेश दे रही थी कि अगर पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाया तो वह पुलिस पर हमला कर देंगी. 

बता दें कि फौज की ड्रेस पहनना आम आदमी के लिए कानूनी अपराध है. मगर सत्संग में महिलाएं खुलेआम इसे पहन रही थी. फिलहाल ये मामला गर्माया हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है तो दूसरी तरफ सत्संगियों में भी पुलिस कार्रवाई को लेकर काफी ज्यादा गुस्सा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT