आकांक्षा दुबे की तेरहवीं से पहले समर सिंह हुआ गिरफ्तार, एक्ट्रेस की मां ने की ये बड़ी मांग

रोशन जायसवाल

Varanasi News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे  (Akansha Dubey Death Case) के मौत के मामलें में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली. कई दिनों से…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Varanasi News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे  (Akansha Dubey Death Case) के मौत के मामलें में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली. कई दिनों से फरार चल रहे भोजपुरी सिंगर समर सिंह को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. वाराणसी पुलिस ने घटना में आरोपी समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. बता दें कि वाराणसी के होटल में मृत मिली अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की शुक्रवार को तेरहवीं हैं.

आकांक्षा दुबे की तेरहवीं आज

वहीं समर सिंह के गिरफ्तारी के बाद क आकांक्षा दुबे की मां ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. बता दें कि आकांक्षा दुबे भदोही जिले के चौरी के बरदहा की रहने वाली थी. शुक्रवार को उनकी तेरहवीं पर श्रद्धांजलि और शोक सभा का भी आयोजन किया गया है. जिसमें तमाम लोग पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आकांक्षा की मां ने भी अपनी बेटी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगी, जिसके बाद उनके परिजनों ने उनको किसी तरह से संभाला.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें – पोस्टमॉर्टम के बाद आकांक्षा दुबे के शरीर में ऐसा क्या मिला जिसने खड़े किए कई सवाल, यहां जानें

गाजियाबाद से गिरफ्तार हुआ आरोपी

गायक समर सिंह की गिरफ्तारी के बाद आकांक्षा दुबे की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा है कि, ‘इस मामले में दूसरे आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं किया है बल्कि यह एक हत्या है.’ बता दें कि समर सिंह को गाजियाबाद की चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन से पुलिस ने दबोचा है. वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है.

    follow whatsapp