सहारनपुर में संदिग्ध तरीके से हो गई थी राधा की मौत, जब उसका पति पकड़ा गया तब ये कहानी सामने आई
सहारनपुर में दहेज में आल्टो कार और ढाई लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने नवविवाहिता राधा की हत्या करदी थी. इस मामले में अब पुलिस ने फरार पति योगेश को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दहेज की कुप्रथा ने एक बार फिर एक बेटी की जान ले ली. सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में शादी के महज डेढ़ महीने बाद नवविवाहिता राधा की संदिग्ध मौत हो गई थी. ऐसा आरोप है कि दहेज में आल्टो कार और ढाई लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने राधा की हत्या कर दी. इस संबंध में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया था. अब राधा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे उसके पति योगेश को गिरफ्तार कर इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है.









