सहारनपुर का बालेश चढ़ गया छत पर और वहां से पत्नी और 2 बेटियों पर फेंकने लगा पत्थर, पर क्यों?
Saharanpur Crime News: सहारनपुर में जमीन विवाद पर को लेकर विवाद पनप गया. यहां मां-बेटियों को पिता ने घर में घुसने से रोका. पिता ने छत से मां-बेटियों पर की पत्थरबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT

Saharanpur Crime News
Saharanpur News: सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सढ़ौली हरिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब जमीन विवाद को लेकर पिता ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को घर में घुसने नहीं दिया. समाजसेवी कोमल गुर्जर और ग्रामीण जब तीनों को घर में दाखिल कराने पहुंचे, तभी बालेश कुमार छत पर चढ़ गया और भीड़ पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. अचानक हुए पथराव से भगदड़ मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान समाजसेवी कोमल गुर्जर घायल हो गईं.









