प्रयागराज हिंसा: जल्द जारी किया जा सकता है दंगाइयों का पोस्टर, पुलिस ने की ये तैयारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को नमाज के बाद हुए हंगामे को लेकर प्रदेश सरकार के साथ-साथ प्रयागराज जिला प्रशासन भी सख्त है. हर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को नमाज के बाद हुए हंगामे को लेकर प्रदेश सरकार के साथ-साथ प्रयागराज जिला प्रशासन भी सख्त है. हर दिन जांच में कई नई बातों का खुलासा हो रहा है. पुलिस भी आरोपियों की लिस्ट तैयार कर उन पर कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हुई है. खबर है कि प्रयागराज पुलिस उपद्रवियों की लिस्ट तैयार कर उनका पोस्टर जगह-जगह लगा सकती है. ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में हंगामा करने वाले उपद्रवियों का पोस्टर पुलिस ने जारी किया था. ऐसी खबर है कि इसी तरह की कार्रवाई प्रयागराज पुलिस भी कर सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रयागराज पुलिस की छानबीन में 200 से अधिक ऐसे नंबर सामने आए हैं, जिनपर घटना से एक-दो दिन पहले रात भर बातें हो रही थीं. जांच में लगी एसटीएफ ने भी कई फोनों को सर्विलांस पर लगा दिया है. इसके अलावा प्रयागराज क्राइम ब्रांच की टीम ने भी ऐसे 10 संदिग्धों को पकड़ा है, जो हंगामा वाले दिन सक्रिय थे.
हिंसा के आरोपी जावेद अहमद उर्फ पंप और पेश इमाम के मोबाइल की भी जांच हो रही है. इन लोगों के मोबाइल डेटा रिकवरी के लिए वाराणसी विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. प्रयागराज आईजी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों का एक पोस्टर जारी किया जाएगा, जो हिंसा में शामिल थे.
हिंसा वाली जगह अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल!
प्रयागराज में हुए हंगामे की ‘दहशत’ अभी भी अटाला और करेली की सड़कों पर दिख रही है. जिन सड़कों पर सबसे ज्यादा हंगामा हुआ, उन सड़कों पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा में तैनात है. तो वहीं, जिन सड़कों पर 24 घंटा लोगों की आवाजाही होती थी, वहां बड़ी मुश्किल से इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी जावेद पंप के घर पर बुल्डोजर चलने के बाद कई स्थानीय लोग और दुकानदार भी इस कार्रवाई से डर रहे हैं. अटाला में कई जगह अवैध निर्माण को चिह्नित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, कई दुकानदारों ने अपने सामान को दूसरी जगह शिफ्ट करना शुरू कर दिया है, जिसमें खुद दुकानदार अपनी समझदारी दिखाते हुए अपने सामान को हटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रयागराज: जावेद का घर गिराए जाने वाली याचिका पर सुनवाई करने से HC का इनकार, जानें वजह
ADVERTISEMENT