प्रयागराज: ससुराल पहुंचा पति और बंदूक के बल पर पत्नी को जबरन ले गया, दबंगई का वीडियो वायरल

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

प्रयागराज में पति ने बंदूक के बल पर किया पत्नी का अपहरण
Prayagraj Crime
social share
google news

Prayagraj News : प्रयागराज में तमंचे के बल पर महिला को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी तमंचे के बल पर महिला के बाल पकड़कर जबरन घसीट रहा है और इस घटना का वीडियो भी वायरल है. इस दौरान महिला चीखती रही लेकिन बंदूक के डर से परिजन कुछ नहीं कर सके. आरोपियों के साथ कुछ और लोग भी थे. एक बुजुर्ग महिला ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की, लेकिन गुंडों ने उसे डराकर भगा दिया. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हंडिया थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी है.

बंदूक के बल पर पत्नी को जबरन ले गया पति

बता दें कि ये पूरा मामला प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत थाने के पूरे गोबई गांव का है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही है. जानकारी के मुताबिक अपहृत महिला सुषमा देवी सोनी की शादी 2020 में भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के महाराजगंज कंसापुर के मुकेश कुमार सोनी से हुई थी. महिला की यह दूसरी शादी थी, उसके पहले पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मुकेश की पहली पत्नी की भी मौत हो चुकी है. दोनों की यह दूसरी शादी थी. एफआईआर के मुताबिक परिजनों ने सुषमा की दूसरी शादी में चार लाख रुपये खर्च किए थे और अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था. आरोप है कि पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी व अन्य ससुरालीजन पति के कारोबार के लिए पांच लाख दहेज की मांग कर रहे थे.

दहेज  की मांग का आरोप

आरोप है कि पांच लाख रुपये न दे पाने के कारण ससुराल वालों ने 15 अगस्त को सुषमा देवी सोनी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. दो दिन पहले ही सुषमा देवी अपने मायके पहुंची थी. इसी बीच शनिवार 17 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे सुषमा सोनी के पति मुकेश सोनी व अन्य ससुरालीजन तीन गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे. उन्होंने महिला को घर के अंदर से तमंचे के बल पर अगवा कर लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन गाड़ी में अपने साथ ले गए. ससुराल के लोग विवाहिता के ढाई साल के बेटे अभिनंदन को भी अपने साथ ले गए हैं. अपहृत विवाहिता के भाई सुनील कुमार ने एफआईआर में आशंका जताई है कि ससुराल वाले उसकी बहन की हत्या भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस के पास पहुंचा परिवार

 इस मामले में अपहृत विवाहिता सुषमा देवी सोनी के भाई सुनील कुमार की तहरीर पर हंडिया थाना पुलिस ने महिला के पति मुकेश सोनी, ननद मंगला देवी, ससुर मातादान, देवर गणेश सेठ, साहब लाल सेठ, मलिक सेठ व परिवार की अन्य महिलाओं के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती के मुताबिक अपहृत विवाहिता के भाई सुनील कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं, ताकि विवाहिता को सकुशल बरामद किया जा सके और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके. डीसीपी के मुताबिक अपहरण में विवाहिता के पति व उसके परिजनों का हाथ है. डीसीपी ने यह भी दावा किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और महिला को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT