बांस में कपड़ा बांध पति-पिता पैदल ही ले गए शव, प्रयागराज से आई गरीबी-बेबसी की दर्दनाक कहानी

आनंद राज

ADVERTISEMENT

बांस में कपड़ा बांध पति-बेटा पैदल ही ले गए शव, प्रयागराज से आई गरीबी-बेबसी की दर्दनाक कहानी
बांस में कपड़ा बांध पति-बेटा पैदल ही ले गए शव, प्रयागराज से आई गरीबी-बेबसी की दर्दनाक कहानी
social share
google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बदलने का दावा करती है. मगर यूपी से कभी-कभी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो दिल और दिमाग को झकझोर कर रख देती हैं. यूपी के प्रयागराज से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.

दरअसल यहां खानाबदोश जिंदगी गुजारने वाले एक परिवार में महिला की मौत हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं लेकर गए. वह उसे झाड़ फूक वाले के पास इलाज के लिए लेकर चले गए. मगर इस दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद महिला का शव, उसके सास-ससुर और बेटे ने कपड़े में लपेटा और एक डंडे में बांध दिया. फिर डंडे को दोनों तरफ से पकड़ा और पैदल ही सड़कों पर चलते गए. सड़क पर यूं शव ले जाते देख, जिसने भी ये मंजर देखा, वह चौंक गया. लोगों ने रोककर जब पूछताछ की तो मामला समझ में आया. फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

बनारस से आकर खानाबदोश की जिंदगी जी रहा परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक, ये परिवार बनारस से प्रयागराज आया है. इनके पास अपना पक्का पता यानी एड्रेस भी नहीं है. ये कभी भीख मांगकर जिंदगी का गुजारा करता है तो कभी पत्तों से दोना बनाने का काम करता है. परिवार में पति-पत्नी, सास-ससुर और बेटा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल बेटे की पत्नी की तबीयत खराब हुई तो परिवार उसको डॉक्टर के पास नहीं लेकर गया. गरीबी की वजह से वह बहू को झाड़ फूंक वाले के पास लेकर चला गया. पूरे परिवार के पास जितने भी रुपये जमा थे, उन्होंने वह एकत्र करके टैक्सी की और वहां पहुंच गए. मगर वहां जाते ही महिला की मौत हो गई.

अंतिम संस्कार के पैसे तक नहीं थे

इसके बाद सास-ससुर और बेटे ने शव को कपड़े में बांधा और उसे बांस के डंडों के सहारे लटकाया और सड़कों पर पैदल ही शव लेकर निकल पड़े. परिवार शव को ऐसे ही दारागंज की तरफ लेकर निकल गया, जिससे किसी तरह से उसका अंतिम संस्कार करवाया जा सके.

ADVERTISEMENT

इस दौरान जब लोगों ने शव को इस हालत में ले जाते हुए देखा तो वह हैरान रह गए. लोगों ने परिवार को रोककर जब मामले की पूछताछ की तो वह भी सन्न रह गए. इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी.

लोगों ने की मदद

परिवार का दर्द और दशा देखकर आस-पास के लोग भी इमोशनल हो गए. इस दौरान आस-पास के कई लोगों ने रुपये जमा किए और परिवार के बुजुर्ग के हाथों में रुपये थमा दिए. मौके पर पुलिस भी आ गई. पुलिस ने एक ई-रिक्शा का इंतजाम किया और शव को ई-रिक्शा पर रखवाया गया और शव को अंतिम संस्कार के लिए दारागंज श्मशान घाट ले जाया गया. फिर पुलिस ने मदद करके शव का अंतिम संस्कार करवाया.

ADVERTISEMENT

वीडियो हो गया वायरल

बता दें कि सड़क पर शव लेकर जाते हुए की वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. इसी के साथ क्षेत्र में भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि परिवार को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाना चाहिए था. मगर गरीब परिवार झाड़ फूक वाले के पास लेकर चला गया. तो कुछ लोगों का ये भी कहना है कि गरीब परिवार को लगा होगा कि शायद अस्पताल का खर्चा वो वहन नहीं कर पाएंगे, इसलिए मजबूरी में आकर वह झाड़ फूंक वाले के पास महिला को लेकर चले गए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT