37 साल पुराने सिकरौरा कांड में बृजेश सिंह को HC ने किया दोष मुक्त, जानें क्या है यह मामला?
पूर्वांचल के माफिया और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया बृजेश सिंह को 37 साल पहले हुए सिकरौरा कांड में दोष मुक्त कर दिया है.
ADVERTISEMENT

Mafia Brjesh Singh News: पूर्वांचल के माफिया और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया बृजेश सिंह को 37 साल पहले हुए सिकरौरा कांड में दोष मुक्त कर दिया है. हाईकोर्ट ने माफिया बृजेश सिंह और आठ अन्य आरोपियों को जिला कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के फैसले को सही ठहराया है. मालूम हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 9 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. हालांकि हाईकोर्ट ने चार आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस अजय भनोट की डिवीजन बेंच ने यह फैसला सुनाया है.









