प्रयागराज में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, सभी आइसोलेशन वॉर्ड हुए फुल! जानें लेटेस्ट अपडेट
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. सोमवार को जिले में एलाइजा टेस्ट में 39 नए डेंगू…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. सोमवार को जिले में एलाइजा टेस्ट में 39 नए डेंगू के मामले सामने आए. बता दें कि सरकारी अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड फुल हो गए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जिले में डेंगू के 502 मामले सामने आए हैं. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं.
जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह के मुताबिक, जिले में डेंगू के 62 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 440 डेंगू मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं डेंगू के 47 मरीजों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि 15 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है. यह वह आंकड़ा है जो कि सरकारी फाइलों में दौड़ रहा है, जबकि हकीकत कहीं इससे ज्यादा भयावह है!
जिले के हर सरकारी अस्पताल में बनाए गए डेंगू वॉर्ड मरीजों से फुल चल रहे हैं. शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों से लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम भी खोल दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों की समीक्षा कर चुके हैं और अफसरों को निर्देश दे चुके हैं. मगर इसके बावजूद डेंगू पर काबू नहीं पाया जा सका है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दावा है कि डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा फॉगिंग कराई जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटी लार्वा स्प्रे भी कराया जा रहा है. लोगों में जागरूकता के लिए भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. ताकि डेंगू को फैलने से रोका जा सके.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की भी कोई समस्या नहीं है. अगर मरीजों की इसकी जरूरत पड़ेगी तो उन्हें मुहैया कराया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू जांच के लिए ₹750 की दर निर्धारित की है, लेकिन आरोप है कि इसके बावजूद प्राइवेट पैथ लैब में इससे ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है. मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि उनके मोहल्लों में फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे भी नहीं हो रहा है, जिससे डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.
प्रयागराज: युवक की सिर कटी लाश मिलने से दहशत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT