प्रयागराज के इस वायरल वीडियो को देखा आपने... यहां दो पक्ष के लोगों ने जिस तरीके से मारपीट की उसे देख चौंक जाएंगे
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो पक्षों के लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो पक्षों के लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी. इस बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई. फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये वायरल वीडियो बयमुनापार इलाके के घूरपुर का बताया जा रहा है. बीती शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और लात-घूसों से हमला किया. मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं और इनके बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी. बीती शाम गांव के एक तिराहे पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रण में ले लिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घूरपुर थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस घटना के पीछे दोनों पक्षों के बीच में लंबे समय से कहा सुनी चली आ रही थी. कल शाम को यह कहानी मारपीट में तब्दील हो गई.