प्रयागराज: अस्पताल में डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट, CCTV वीडियो आया सामने
प्रयागराज की स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को शाम करीब चार बजे जूनियर डॉक्टरों और एक मरीज के तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. अस्पताल…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज की स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को शाम करीब चार बजे जूनियर डॉक्टरों और एक मरीज के तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. अस्पताल के सर्जरी विभाग में मारपीट की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने मरीज और तीमारदारों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला. इस मामले का सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है.
आरोप है कि जूनियर डॉक्टर्स ने पुलिस के सामने मरीज के तीमारदारों को अस्पताल परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एप्रन पहने हुए कुछ लोग तीमारदारों की जमकर पिटाई कर रहे हैं.
वहीं प्रयागराज की इस घटना का यूपी के डिप्टी सीएम और विभाग के मंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को इस मामले में आरोपी जूनियर डॉक्टर्स को नोटिस जारी करने व जांच के बाद उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी गठित किए जाने के भी आदेश दिए है और एक हफ्ते में रिपोर्ट तलब की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि प्रयागराज में डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.आरोप है कि 27 अक्टूबर को एक मरीज के परिवार वालों की ड्यूटी कर रहे हैं डॉक्टरों से कुछ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद जूनियर डॉक्टर्स ने मरीज के तीमारदारों को अस्पताल परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
इस मारपीट में कई तीमारदारों को चोट आई थी.तीमारदारों की पिटाई पुलिस की मौजूदगी में की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस के लोग जूनियर डॉक्टरों को हटाते हुए नजर आ रहे हैं,हालांकि इसके बावजूद तीमारदारों की पिटाई की जा रही है.डिप्टी सीएम के दखल के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस पी सिंह ने जांच कमेटी गठित कर दी है. प्रिंसिपल एसपी सिंह के मुताबिक जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
आजम खान को लगा बड़ा झटका, हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा के बाद अब चली गई विधायकी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT