अतीक अहमद के चकिया ऑफिस में जगह-जगह बिखरा मिला खून, चाकू भी दिखा, मचा बवाल
माफिया डॉन अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रयागराज के चकिया में स्थित अतीक अहमद के ऑफिस में काफी खून बिखरा…
ADVERTISEMENT
माफिया डॉन अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रयागराज के चकिया में स्थित अतीक अहमद के ऑफिस में काफी खून बिखरा पड़ा मिला है. अतीक के ऑफिस से खून मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि माफिया डॉन अतीक अहमद का चकिया में ऑफिस था. अब इस ऑफिस में जगह-जगह खून बिखरा पड़ा मिला है. अतीक के दफ्तर से खून मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: अमिताभ यश के नेतृत्व में STF ने अतीक की पत्नी शाइस्ता के लिए बनाया खास प्लान, बचना मुश्किल
मौके पर पड़ा मिला चाकू
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक के ऑफिस में जहां खून पड़ा मिला है, वहां पर एक चाकू भी पड़ा मिला है. चाकू पर भी खून लगा हुआ है. मामला क्या है और ये खून किसका है, इसके बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है. पुलिस मौके पर मौजूद है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच में जुट गया है. अतीक अहमद के ऑफिस में बिखरा खून और जमीन पर पड़े मिले चाकू ने कई आशंकाओं को भी जन्म दे दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
तो क्या अतीक के कार्यालय में भी होता था खून-ख़राबा?
प्रयागराज के चकिया में स्थित अतीक अहमद के ऑफिस में खून बिखरा पड़ा मिला है। अतीक के ऑफिस के ऐसे हालातों के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच की जा रही है।#AtiqueAhmed #Prayagraj pic.twitter.com/3BMceVPmd3
— UP Tak (@UPTakOfficial) April 24, 2023
ADVERTISEMENT
अतीक के चकिया ऑफिस पर हुई थी बुलडोजर कार्रवाई
बता दें कि माफिया अतीक की जब प्रयागराज समेत पूर्वी यूपी में सिक्का बोलता था तब अतीक ने प्रयागराज के चकिया में अपना दफ्तर बना लिया था. इस विशालकाय ऑफिस में ही बैठकर अतीक अहमद अपने गुर्गों को निर्देश देता था और अपना काला साम्राज्य चलाता था. मगर जैसे ही अतीक पर कानून का शिकंजा कसा, प्रशासन ने अतीक के इस विशालकाय दफ्तर पर बुलडोजर कार्रवाई कर दी थी और इसे ढहा दिया था.
गौरतलब है कि हाल ही में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. तो वहीं उमेश पाल शूटआउट में आरोपी अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इसी केस में अतीक की पत्नी शाइस्ता, बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी फरार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT