लेटेस्ट न्यूज़

गाड़ी से जा रही थीं बागपत DM अस्मिता लाल और उन्हें दिख गई गंदगी फिर IAS ने दिल जीतने वाला काम कर दिया

मनुदेव उपाध्याय

Baghpat DM Asmita Lal Viral Video: बागपत की डीएम अस्मिता लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. आप इस वायरल वीडियो की पूरी जानकारी हासिल कीजिए.

ADVERTISEMENT

Baghpat DM Asmita Lal Viral Video
Baghpat DM Asmita Lal Viral Video
social share
google news

Baghpat News: बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में DM अस्मिता लाल सड़क किनारे झाड़ू लगाती हुई नजर आ रही हैं. जानकारी मिली है कि DM अस्मिता लाल को सड़क किनारे गंदगी दिखी, वह गाड़ी से उतरीं और उन्होंने झाड़ू लगानी शुरू कर दी. डीएम के इस वीडियो पर लोग सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये नजारा सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि साथ अफसरों के लिए भी सख्त संदेश बन गया है. 

यहां देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो की पूरी कहानी जानिए

दरअसल हुआ यूं कि डीएम अस्मिता लाल जब कलेक्ट्रेट की ओर जा रही थीं, तभी रास्ते में सड़क किनारे फैली गंदगी ने उनका ध्यान खींच लिया. उन्होंने बिना किसी देरी के वाहन रुकवाया और सम्बंधित विभाग के अफसरों को मौके पर बुलाया. इसके बाद खुद ही झाड़ू उठा ली और सड़क की सफाई में जुट गईं. 

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के कलेक्टर IAS उमेश मिश्रा इस लड़की खुशी की जिंदगी के सबसे बड़े कष्ट में बन गए मददगार

यह भी पढ़ें...

डीएम को देख अफसर उतरे मैदान में

डीएम को सफाई करते देख उनके साथ मौजूद मुख्य विकास अधिकारी (CDO), डीपीआरओ और अन्य अधिकारी भी झाड़ू लेकर मैदान में उतर गए. अफसरों की यह टोली कुछ ही मिनटों में सफाई में इस कदर जुट गई कि राह चलते लोग भी पलट-पलटकर यह नजारा देखने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. उधर सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया DM बागपत की ये स्वच्छता की अच्छी पहल है, जिसमें अफसरों को भी जिम्मेदारी का अहसास कराया गया. साथ अब हर एक गांव में सफाई व्यवस्था की भी जिम्मेदारी तय होगी.

लोग डीएम की तारीफ करते हुए नहीं थके

स्थानीय निवासी आनन्द सिंह ने कहा, "डीएम ने यहां झाड़ू लगाई है. उनके साथ कुछ अफसर भी मौजूद थे और यह एक अच्छा काम है. अफसर हो तो ऐसा हो." वहीं, लोकेश कुमार नामक शख्स ने कहा, "डीएम द्वारा गांव के हाइवे पर सफाई की गई है. बड़ा अच्छा काम किया है. काफी अधिकारी भी उनके साथ थे."

ये भी पढ़ें: शिब्बू फ्लैट की बालकनी में गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था मारपीट, अब उसके साथ जो हुआ, हमेशा पछताएगा

    follow whatsapp