आजम खान की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद HC ने लगाई रोक, JCB चोरी मामले में मिली बड़ी राहत

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आजम खान (Azam Khan) की गिरफ्तारी की पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने रोक लगा दी है. रामपुर के अजीम नगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बता दें कि आजम खान पर रामपुर नगर पालिका की जेसीबी चोरी का आरोप है.

बता दें कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आजम खां ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है. वहीं कोर्ट ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी पर स्टे देते हुए यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले रामपुर के मौलाना जौहर अली विश्विद्यालय में जेसीबी से खुदाई के दौरान नगर पालिका की जेसीबी मिली थी. इस मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ ही एफआईआर रद्द करने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना 2006 में एक ट्रस्ट द्वारा की गई थी और खान इस निजी विश्वविद्यालय के चांसलर हैं.

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति सुनीत कुमार और जस्टिस सैयद वैज मियां की डिवीजन बेंच ने ये फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सभी 77 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की. बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था और शुक्रवार को भरी अदालत में अपना फैसला सुनाया.

चुनाव आयोग पर दिए गए अखिलेश के बयान पर सियासी बवाल, बीजेपी ने कहा- 2024 भी हारेंगे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT