बसपा नेता आकाश आनंद ने सीतापुर में BJP को लेकर ऐसा क्या बोल दिया? जिसपर हुआ केस दर्ज

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

Akash Anand (File Photo)
Akash Anand
social share
google news

Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद बसपा के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनावों में आकाश आनंद बसपा के चेहरे बन गए हैं. अपनी चुनावी जनसभाओं में वह भाजपा समेत सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. अब इसी को लेकर आकाश आनंद के खिलाफ पहला केस दर्ज हो गया है. 

नए-नए राजनीति में आए आकाश आनंद के खिलाफ पहला आपराधिक मामला लिखा गया है. दरअसल आकाश के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है. आकाश पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी भाषण के दौरान भड़काऊ और हिंसा उकसाने वाला भाषण दिया. इसको लेकर उनके खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है.

भाजपा सरकार को आतंकवादी तक कह डाला था आकाश ने

दरअसल आकाश आनंद सीतापुर में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान आकाश आनंद भाजपा पर बेहद ही आक्रामक नजर आए. उन्होंने भाजपा सरकार के लिए कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसपर विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीतापुर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने भाजपा सरकार के लिए आतंकवादी, गद्दार समेत काफी कुछ विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया. इसी मामले में सीतापुर में ही उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि जिस समय आकाश आनंद सीतापुर में अपना चुनावी भाषण दे रहे थे, उस समय वह भाजपा को लेकर काफी ज्यादा हमलावर हो गए थे. तभी उन्होंने मंच से भाजपा सरकार को घेरते हुए काफी कुछ ऐसा बोल किया, जिसपर विवाद हो गया और इस मामले में आकाश आनंद के खिलाफ पहला केस दर्ज कर लिया गया.

किन धाराओं में हुआ केस दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक, आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में 171 सी 153, 188, 505 (2) और आईटी एक्ट की धारा 125 के तहत केस दर्ज किया गया है. 

ADVERTISEMENT

केस दर्ज होने के बाद ये बोले आकाश आनंद

अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. आकाश आनंद ने कहा है कि जिनको डर लग रहा है, वह केस दर्ज करा रहा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT