अखिलेश ने Sambhal से बताया अपना खास रिश्ता और 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव को यूं किया याद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

akhilesh yadav
akhilesh yadav
social share
google news

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम चुनाव के तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक भी सीट न मिलने का दावा करते हुए रविवार को कहा कि जनता की भावनाओं को समझा सत्तारूढ़ दल 400 पार का नारा भूल गया है.  सपा प्रमुख ने संभल में पार्टी उम्मीदवार जिया-उर-रहमान बर्क के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''भाजपा ने 400 पार का नारा दिया. जैसी ही दूसरा चरण समाप्त हुआ, (वे) 400 पार का नारा भूल गए."

अखिलेश यादव ने कहा, ''भाजपा के लोगों को हवा का रुख पता नहीं था, इसलिए 400 पार कह रहे थे और जब दो चरणों के चुनावों में जनता की भावना समझ गए कि जनता 400 सीटें हराने जा रही है तो भाजपा अपना नारा भूल गई.''  सपा प्रमुख ने कहा, ''पहले चरण में पश्चिम से जो हवा चली उसने भाजपा को पलटने का काम किया, उनकी सरकार को बदलने का काम किया. दूसरे चरण में भी वही दिखा, लोग भाजपा को स्वीकार नहीं कर रहे. तीसरे चरण में अब आपकी जिम्मेदारी है.''

 

 

 अखिलेश ने संभल से अपना रिश्ता जोड़ते हुए कहा, ''इस हिस्से से लेकर हमारे घर (इटावा-मैनपुरी) तक चुनाव है. इस क्षेत्र (संभल) से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) भी सांसद रह चुके हैं. यहां से लेकर मैनपुरी तक वोट पड़ने जा रहा है. इस चरण में मैं कह सकता हूं कि भाजपा का किसी भी लोकसभा में खाता नहीं खुलने वाला.''

गौरतलब है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव 1998 और 1999 में दो बार संभल लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. मालूम हो कि संभल से सपा सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गये थे लेकिन उसी दौरान उनका निधन हो गया था. फिर इसके बाद पार्टी ने बर्क के पोते जिया-उर-रहमान बर्क को अपना उम्मीदवार बनाया.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT